रावलामंडी। पुलिस थाना रावलमंडी के अन्तर्गत पड़ने वाले 8 केडी गांव में 7 नवम्बर की अल सुबह अपने भाई एवं मां का मृतक से मामूली विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा की उसको अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस थाना में मृतक की पत्नी ने अपने दो देवर एवं सास पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। …