Home राजस्थान रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर) रायसिंहनगर : बख्तावरपुरा निवासी सिद्धांत को मिला गोल्ड मेडल, कुलपति ने किया सम्मानित

रायसिंहनगर : बख्तावरपुरा निवासी सिद्धांत को मिला गोल्ड मेडल, कुलपति ने किया सम्मानित

रायसिंहनगर। बीकानेर टेक्निकल युनिवर्सिटीसे संबंधित राजस्थान इंजीनियरिंग कॉलेज जोधपुर के छात्र सिद्धांत चौधरी (देदड़) को यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में गोल्डन मैडल प्रदान कर सम्मानित किया। 20 मार्च को हुए प्रथम दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र भी ऑनलाईन विर्चुली जुड़े। सिंद्धात को यह सम्मान विश्वविद्याय के कुलपति अमरीश विद्यार्थी के हाथों मिला। सिंद्धान्त के पिता कृष्णलाल चौधरी खुद इंजीनियर के साथ-साथ व्यवसायी भी है। मूल रूप से सिद्धांत व उसका परिवार श्रीगंगानगर जिले की सूरतगढ़ तहसील के बख्तावरपुरा गांव के निवासी है। वहीं सिद्धांत भूमि विकास बैंक के पूर्व चैयरमैन एवं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राकेश ठोलिया के ममेरे भाई के पुत्र है। फिलहाल सिंद्धांत अपने माता-पिता के साथ जोधपुर में निवास कर रहे है। सिंद्धात के दादा चौधरी नंदराम देदड़ एक किसान परिवार से है। सिंद्धात की इस उपलब्धि से गांव बख्तावरपुरा गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामवासी एवं रिश्तेदारों द्वारा सिंद्धात की इस कामयाबी को लेकर बधाई एवं शुभकामनाऐं दी जा रही है। विश्वविद्यालय में आयोजित इस प्रथम दीक्षान्त समारोह में राष्ट्रीय प्रत्यर्पण बोर्ड नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रोफेसर कृष्ण किशोर अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे।

Load More Related Articles
Load More By OFFICE DESK
Load More In रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर)