

श्रीगंगानगर। आज जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे मिर्जेवाला ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में आगजनी की घटना के लापरवाह कर्मियों को ग्राम पंचायत से हटाने और मिर्जेवाला और उसके आसपास के गांव, कस्बों व चक्को में भूख की वजह से मर रहे आवारा पशुओं के लिए हरे चारे, गौशालाओं या नंदी शाला में भिजवाने को लेकर आज 60वें दिन भी जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा और मुख्यमंत्री का पुतला लटका कर अनिश्चितकालीन के लिए धरना जारी रहा। आरएलपी के पंचायत समिति डायरेक्टर हसन मोहम्मद, अनिल गोदारा, सुशील जोशी, डॉ बालकृष्ण पंवार, अंग्रेज बराड़, आशीष भटेजा, कॉटन कंपलेक्स यूनियन जिला अध्यक्ष मदन, सत्य बाबू, नरेश, मोहनलाल गुप्ता, मनीराम, तुलसाराम मेघवाल, अनिल गहलोत, नक्षत्र सिंह, करणी सिंह, हरीराम ,आदि धरने पर उपस्थित रहे। हसन मोहम्मद ने बताया कि आज विकास अधिकारी पंचायत समिति श्रीगंगानगर से धरने के संबंध में वार्ता हुई। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही कार्रवाई होगी। मंगलवार को जिला कलेक्टर से भी इस संबंध में वार्ता की जाएगी। हसन ने कहा कि मांगे मानी जाने तक आरएलपी का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

Pawan: Good knowledge...