Home राजस्थान रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर) रायसिंहनगर : शहर में बिगड़ी ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर उपखण्ड अधिकारी ने पुलिस, परिवहन एवं पालिका प्रशासन के साथ की बैठक … पढ़िये पूरी खबर

रायसिंहनगर : शहर में बिगड़ी ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर उपखण्ड अधिकारी ने पुलिस, परिवहन एवं पालिका प्रशासन के साथ की बैठक … पढ़िये पूरी खबर

रायसिंहनगर। शहर में ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर कई बार सवाल उठे लेकिन इसकी सुचारू व्यवस्था के लिए अब तक भी हल नहीं निकला है। इसी को लेकर उपखण्ड अधिकारी गुंजनसिंह ने पुलिस, परिवहन विभाग एवं पालिका प्रशासन की आज संयुक्त बैठक आयोजित कर इस समस्या को हल करने के निर्देश दिये। उपखण्ड अधिकारी गुंजनसिंह ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे शहर में आवागमन के समय बसों का एक निर्धारित रूट चार्ट जिसकी पालना में कोर्ट रोड़, पंचायत समिति रोड़, बस स्टैंड रोड़ पर कार्मिकों को तैनात किया जाये। इसी के साथ नगरपालिका शहरी क्षेत्र में नो-पार्किंग स्थल पर बोर्ड लगाये। इसी के साथ पार्किंग के लिए चिन्हित स्थलों का पुलिस, परिवहन विभाग, पालिका प्रशासन एवं प्रशासन संयुक्त रूप से निरीक्षण कर पार्किंग के लिए स्थान पुख्ता करे। उपखण्ड अधिकारी गुजंनसिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तहसीलदार जितेन्द्र सिंह, थानाप्रभारी गणेश कुमार बिश्नोई, परिवहन विभाग से बलराज, यातायात प्रभारी एएसआई जयपाल बिश्नोई, पालिका के कार्यवाहक ईओ मेजरसिंह उपस्थित रहे।

Load More Related Articles
Load More By OFFICE DESK
Load More In रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर)