

श्रीगंगानगर, 29 नवम्बर। बजट घोषणा के अनुसरण में मुुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया। इस दौरान वर्चुअल कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, जाहिदा खान मुख्य सचिव, उषा शर्मा एवं मंत्राीगण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़, जिला कलक्टर सौरभ स्वामी, नगर परिषद की अध्यक्ष करुणा चांडक, उप जिला प्रमुख सुदेश मोर, एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा, प्रशिक्षु आईएएस प्रतीक जुईकर, एडीएम सतर्कता उम्मेद सिंह रतनू, एसडीएम मनोज कुमार मीणा, सहायक आयुक्त जीएसटी सनी प्रताप त्रिपाठी, सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला, गिरजेशकांत शर्मा, नगर परिषद आयुक्त कपिल यादव, वैभव अरोड़ा, कमला विश्नोई सहित अन्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। कार्यक्रम में श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ व जिला कलक्टर सौरभ स्वामी व नगर परिषद अध्यक्ष करूणा चांडक ने छात्रों को दूध पिलाकर व स्कूली गणवेश वितरित कर दोनों योजनाओं की जिले में शुरूआत की। कार्यक्रम में विधायक गौड़ ने कहा कि कोविड-19 के पश्चात शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे स्कूली शिक्षा व स्वास्थ्य का स्तर सुधरा है। उन्होंने कहा कि बच्चों का मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहे, इसी मंशा को लेकर सरकार ने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना प्रारम्भ की है। बच्चों को अच्छी गुणवत्ता का दूध मिले, अध्यापकगण दूध में तुलसी, इलाईची, बोनवीटा इत्यादि मिलाकर बच्चों के स्वाद के अनुकूल बनाएं, जिससे बच्चे आसानी से व रूचि से दूध पी सके। गौड़ ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीगंगानगर जिले में मेडिकल कॉलेज का सपना पूरा होने के साथ-साथ कृषि महाविद्यालय व नर्सिंग कॉलेज की भी शुरूआत हो चुकी है। सड़कों के विकास के साथ-साथ विकास के लिये जो मांगा, वह इस जिले को मिला।
मंगलवार व शुक्रवार को विद्यार्थियों को दिया जायेगा दूध
जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप बच्चे स्वस्थ हो, इसलिये प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को दूध दिया जायेगा। शिक्षकगण दूध के अलावा बच्चों को दी जाने वाली टेबलेट भी नियमित रूप से देवें। श्रीगंगानगर में स्वस्थ गंगानगर मिशन के अंतर्गत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत किसी प्रकार की बीमारी सामने आने पर उपचार करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्कूली गणवेश उपलब्ध करवाये गये है। अभिभावकगण इनकी सिलाई करवाकर विद्यार्थियों से उपयोग करवाये। सिलाई के लिये सरकार ने राशि का भुगतान भी किया है। जिला कलक्टर ने शिक्षकों से आह्वान किया है कि जो बच्चे सफलता के सपने देख रहे है, उसमें शिक्षक मददगार बने।
इस अवसर पर नगरपरिषद की अध्यक्ष श्रीमती करूणा चांडक ने मुुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ लेना चाहिए।

Pawan: Good knowledge...