

श्रीगंगानगर, 29 नवम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर जयपुर व जिला एवं सैशन न्यायाधीश श्रीगंगानगर सत्यनारायण व्यास के निर्देश पर आज संविधान जागृति सप्ताह के उपलक्ष्य में एक निजी कोचिंग संस्थान में संविधान जागृति कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम में न्यायाधीश तेनगुरिया ने कहा कि भारत का संविधान व्यक्ति को सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक न्याय प्रदान करता है और यह देश का दर्पण है। विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका इससे शक्तियां लेकर समाज में समुचित न्याय प्रदान करते हैं। संविधान की मूल प्रस्तावना, मूल कर्तव्य, विधिक अधिकारों/दायित्वों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इसके साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता व राजस्थान पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में बताया। साथ ही उपस्थित समस्त छात्रा-छात्राओं को संविधान के सम्मान व इसकी पालना करने का आहवान किया। विधि प्राध्यापक भुवनेश शर्मा ने मूल अधिकार व कर्तव्यों के बारे में बताया। संजय चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विधिक सेवाओं के साथ विधार्थियों के जुड़ने का आव्हान किया।

Pawan: Good knowledge...