

श्रीगंगानगर, 29 नवम्बर। जोधपुर डिस्कॉम के श्रीगंगानगर वृत्त कार्यालय में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण के लिए समझौता समिति बैठक का आज आयोजन किया गया।
बैठक में समिति अध्यक्ष अधीक्षण अभियंता वी.आई परिहार एवं समिति सदस्य अधिशाषी अभियंता अनिल सिंगल, लेखाधिकारी शिवानी गर्ग एवं थानाधिकारी एपीटीपीएस ज्योति नायक मौजूद रहे। बैठक में विवादित कुल 44 प्रकरण रखे गये, जिसमें से 31 उपभोक्ता उपस्थित हुए। उपस्थित उपभोक्ताओं में से श्रीगंगानगर क्षेत्र के 13, पदमपुर के 2, जैतसर के 2, सादुलशहर के 5, विजयनगर का 1, अनूपगढ के 5, सूरतगढ का 1 एवं करणपुर का 1, कुल 30 उपभोक्ताओं के प्रकरणों का निस्तारण कर राहत दी गई तथा एक उपभोक्ता के प्रकरण को आगामी बैठक में शामिल करने का निर्णय लिया गया।

Pawan: Good knowledge...