

श्रीगंगानगर। निर्वाचन विभाग के निर्देशों की पालना में आज को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में ट्रांसजेंडर मतदाताओं के चिन्हकरण और मतदाता सूची पंजीकरण के लिए बैठक का आयोजन विभिन्न अधिनियम विभागों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। इसमें ट्रांसजेंडर मतदाताओं के पंजीयन और पंजीयन के संबंध में आ रही समस्याओं के संबंध में विचार किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त उपस्थित विभागों के प्रतिनिधियों से ट्रांसजेंडर मतदाताओं के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने ट्रांसजेंडर प्रतिनिधियों के रूप में उपस्थित सौरभ, सुनीता शर्मा को मतदाता सूची से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. हरीतिमा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी वैभव अरोड़ा, एएसपी ओम प्रकाश चौधरी, नगर विकास न्यास से मंगत सेतिया, राजीविका एवं अनुजा निगम से आए प्रतिनिधि के साथ-साथ महर्षि दयानंद विकास समिति सहित अन्य मौजूद रहे।

Pawan: Good knowledge...