

श्रीगंगानग। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में 30 दिवसीय ’’वूमैन टेलर’’ के निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन किया गया। इस कार्यक्रम में पीएनबी बैंक मुख्य प्रबंधक चतुर्भुज यादव व आरसेटी निदेशक शिव सिंह पंवार उपस्थित रहे। आरसेटी निदेशक ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि आपने जो कार्य सीखा है, उससे अपने स्तर पर रोजगार अवश्य प्रारम्भ करे क्योंकि हर कार्य की शुरुवात छोटे स्तर से ही होती है व धीरे-धीरे कोशिश करके हम कार्य को बहुत आगे बढा सकते है एवं अपने जीवन स्तर को सुधार कर परिवार में आर्थिक योगदान प्रदान कर सकते है। अगर आपको ऋण की आवश्यकता है, तो हमारे संस्थान द्वारा आपकी ऋण आवेदन करने संबंधी भी सहायता की जायेगी। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से आह्वान किया कि अगर आपके आस-पास के क्षेत्र के युवा जो प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं का रोजगार प्रारम्भ करना चाहते है, उन्हें हमारे संस्थान की जानकारी देवें ताकि वे भी प्रशिक्षणोपरान्त स्वयं का कारोबार प्रारम्भ कर सके। मुख्य प्रबंधक चतुर्भुज यादव ने प्रशिक्षणार्थियों को बैंक मे मिलने वाली सुविधाओं व बीमा योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की एवं मौके पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों के शून्य शेष बचत खाते भी खोले गये। इस मौके पर आरसेटी के संकाय मनीषा व सुभाष चन्द्र, कार्यालय सहायक दीपक कुमार व नीरज कुमार एवं परिचर जितेन्द्र कुमार मौजूद रहे।

Pawan: Good knowledge...