Home राजस्थान रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर) रायसिंहनगर : ऊड़सर के संतोष हत्याकांड मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने दबौचा, आरोपियों ने किया खुलासा … पढ़िये पूरी खबर

रायसिंहनगर : ऊड़सर के संतोष हत्याकांड मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने दबौचा, आरोपियों ने किया खुलासा … पढ़िये पूरी खबर

रायसिंहनगर। 9 अगस्त की देर शाम ऊड़सर निवासी संतोष कुमार पुत्र पृथ्वीराज खीचड़ की निर्मम हत्या मामले में पुलिस टीम ने आज दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जारी प्रैस नोट में बताया कि मृतक के चाचा सुरेन्द्र कुमार द्वारा दर्ज मुकद्में के अनुसार 28 एमएल निवासी रघुवीर सिंह दंदीवाल ने 31 एमएल नहर की पुलिया के पास जब वह टैकंर से पानी भर रहा था तो उसी समय पटरी के दूसरी ओर संतोष के साथ तीन-चार आदमी मारपीट कर रहे थे। जिसके बाद मुकलावा थानाप्रभारी के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल विजय कुमार, विनोद कुमार, कांस्टेबल मनीष कुमार, रविन्द्रपाल, भूपसिंह, सुरेन्द्र, विजय कुमार, प्रमोद कुमार, महेश कुमार एवं नंदलाल को शामिल करते हुए टीम का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्यांे एवं मुखबिर की सूचना पर आरोपियों की धरपक्कड़ के लिए जाल बिछाया गया। भागने की फिराक में आरोपी सोनू उर्फ अमन पुत्र सतपाल बिश्नोई, सुरेश पुत्र रामरतन बिश्नोई निवासी ऊड़सर को घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि संतोष के चाचा सुरेश को ठेके पर ली जमीन दी थी। सुरेश द्वारा जमीन संबंधी रूपये नहीं लौटाने के कारण तथा संतोष द्वारा परिवार की बदनामी करने की धमकी चलते अपराध को अंजाम दिया गया। इसके लिए हो सकता है अपराधियों से कड़ी पूछताछ के लिए पुलिस न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड की मांग करें। जिसके बाद ही अन्य अपराधियों एवं घटना में प्रयुक्त हथियारों या अन्य चीजों की बरामदगी व घटना के पिछे क्या ओर कारण रहे, उनका पता चल पायेगा। वहीं आप को बता दें कि किस बात को लेकर मृतक आरोपियों को बदनामी का भय दिखा रहा था, इसका आरोपीगणों ने अब तक खुलासा नहीं किया है।

Load More Related Articles
Load More By OFFICE DESK
Load More In रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर)