

रायसिंहनगर। 9 टीके निवासी एक व्यक्ति के घर से करीब 5-6 लाख रूपये की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को पुलिस ने धरदबौचा है। प्रैस को दी जानकारी में थानाप्रभारी गणेशकुमार बिश्नोई ने बताया कि 22 जून को परिवादी संदीपसिंह पुत्र अमोलखसिंह ने कहा कि उसके घर से 5-6 लाख रूपये की चोरी हो गई है। जिसमें परिवादी ने विकास कुमार वगैरहा पर संदेह जाहिर किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रारम्भिक छानबीन के बाद पांच सदस्य टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। टीम ने मुखबिर एवं आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए आज आरोपियों तक पहुंच गई। जिसके बाद आरोपी विकास कुमार पुत्र गंगाबिशन नायक निवासी 12 पीएस एवं विनोद कुमार पुत्र माणकाराम निवासी रोटांवाली को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है जिससे ओर कई वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है। टीम में हैड कांस्टेबल छोटूराम, सिपाही बलकरणसिंह, सुरजभान एवं राजाराम सम्मिलित रहे।
Pawan: Good knowledge...