

रावलामंडी। ग्राम पंचायत 9 पीएसडी के 1 एएनएम निवासी एक किसान परिवार ने ग्राम पंचायत को सार्वजनिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए करीब एक बीघा जमीन दान में दी है। किसान द्वारा भूमि दान में देने पर मंजुरशुदा सार्वजनिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बनने का रास्ता साफ हो गया है। किसान परिवार की सहमति से रावला तहसील में लिखा-पढ़ी के बाद उक्त जमीन का अधिकार पंचायत को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक एएनएम निवासी नरपति पत्नी रामस्वरूप बिश्नोई (डेलू) ने तहसील में सरपंच कविता एवं सचिव विश्राम मीणा की मौजूदगी में जमाबंदी में दर्ज खाता संख्या 42 के पं.नं. 176/50 मु.नं. 85 के किला नम्बर 13, 18, 23/1, 24/1 की कुल 0.962 हैक्टर भूमि ग्राम पंचायत को सार्वजनिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण के लिए दान कर दी। आप को बता दें कि 1 एनएनएम में पहले ही उप-स्वास्थ्य केन्द्र बना है , वो भी लम्बे समय से बंद पड़ा है। वहां पर कार्यरत नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी हमेशा से अन्यत्र लगी रहती है। जिसके चलते उप-स्वास्थ्य केन्द्र कबूतरखाना बन चुका है। उप-स्वास्थ्य केन्द्र की दयनीय स्थिति के चलते यहां कोई भी स्टाफ आना नहीं चाहता था, इसलिए मरीजों को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित उप-स्वास्थ्य केन्द्र पर या फिर सीएचसी रावला तक उबड़-खाबड़ रास्तों से आना पड़ता है। जिससे गंभीर एवं गर्भवती महिलाओं की कई बार जान पर बन आती है। इस उप-स्वास्थ्य केन्द्र के अधीन गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवार बसते है। जिनको लम्बे समय से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। अब जब एक किसान परिवार ने इस पीड़ा को समझा तो उन्होंने परिवार में एकराय होकर हॉस्पीटल के निर्माण के लिए एक बीघा जमीन दान में देने का मन बनाया। किसान परिवार की इस सराहनीय पहल की पंचायत प्रशासन एवं ग्रामवासियों ने सौशल मीडिया पर जमकर तारीफ की है एवं उनको इस नेक काम के लिए फोन पर दिनभर बधाईयां मिलती रही। इस मौके पर दानदाता का पुत्र रामकुमार बिश्नोई, सरपंच कविता, सचिव विश्राम मीणा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Pawan: Good knowledge...