

पदमपुर/किसान हित
शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पदमपुर से प्रभात फेरी का शुभारंभ किया। इस मौके पर एसडीएम सुभाष कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ. सुधीर आरोड़ा, बीसीएमओ डॉ. गुरप्रीतसिंह, सत्यनारायण बिश्नोई, डॉ. शिवकुमार बिश्नोई, डॉ. विरेन्द्रसिंह, इन्द्राज, बीपीएम राजकुमार, एसटीएस राहुल स्वामी व फिजियो रवि पारीक आदि ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी रवाना की, जो सीएचसी के सामने से मुख्य मार्गों से होते हुए वापस सीएचसी परिषर में पहंुची, यहां पर सीएचसी स्टाफ आनन्द प्रतापसिंह, पवन बिश्नोई, लक्ष्मण, हरीश, मनीष गर्ग, सरोज, मनीन्द्रकौर, संगीता रानी व गुरमीतकौर सहित अन्य स्टाफ ने स्वागत किया। एनसीडी परामर्शदाता इन्द्राज बिश्नोई ने बताया कि इसके बाद सीएचसी परिसर में एनसीडी का आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 77 मरीजों की जांच की बीपी व शुगर की जांच की गई। इनमें से दो शुगर व तीन बीपी के नए रोगी सामने आए। इनको दवाइयां शुरू करने के साथ ही खानपान का भरेज भी बताया गया।
तंबाकू का सेवन नहीं करने की दिलाई शपथ
निरोगी राजस्थान अभियान के तहत पंचायत समिति सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें सबसे पहले मुख्य अतिथि डॉ. सुधीर आरोड़ा ने बीपी, शुगर, लक्वा सहित एनसीडी के विभिन्न रोगों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद बीसीएमओ डॉ. गुरप्रीतसिंह ने सभी को तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए शपथ दिलाई। इसके अलावा फिजियोथैरेपिस्ट रवि पारीक ने जीवनशैली, गुरमीतकौर ने एनीमिया व कुपोषण, सरोज ने स्तन कैंसर, डॉ. अमनदीपकौर व डॉ. निशा ने किशोरी स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। वहीं एसटीएस राहुल स्वामी ने टीबी, बीपीएम राजकुमार ने एमएनजेवाई व एमडीवाई, मनिद्रकौर ने मौसमी बिमारियों, संगीता ने टीकाकरण व डॉ. जितेन्द्र पायल ने आरबीएसके योजना के बारे में जानकारी दी। वहीं इन्द्राज बिश्नोई ने मंच संचालन किया।

Pawan: Good knowledge...