

रायसिंहनगर। आज गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेशभर में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आमजन में जागरूकता लाने के लिए सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से रथ को हरी झण्डी दिखाने के साथ ही वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर शुरूवात की। पुलिस प्रशासन की और से अरिक्ति पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमा खींची ने सामाजिक संस्था नारायण सेवा समिति एवं रायसिंहनगर क्लब के सहयोग से रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिसके बाद ट्रक यूनियन चौराह पर वाहनों को रिफ्लेक्टर लगाये गये। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के तहत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से हर साल जनवरी माह में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। जिसके तहत आज राजस्थान पुलिस के ‘ऑपरेशन प्रहार’ अभियान के अन्तर्गत इस कार्यक्रम की शुरूवात की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में सड़क दुर्घटना के प्रति जागरूक कर इन घटनाओं में कमी लाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। जिसके तहत विशेषकर ट्रेक्टर-ट्रॉली, ऊंटगाड़ी, साईकिल आदि पर जिनकी वजह से रात के समय दुर्घटनाओं की ज्यादा संभावना रहती है, विशेषकर उनको चिन्हित कर उनके प्राथमिकता के साथ रिफ्लेक्टर लगाये जायेंगे। वहीं आमजन को भी जागरूक होकर रिफ्लेक्टर का उपयोग करना चाहिये। आप को बता दें कि रात के समय ऐसे वाहन दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण बनते है जिनके बैक लाईट नहीं होती या फिर रिफ्लेक्टर नहीं लगे होने की वजह से दो वाहनों की लाईटों के बीच में आने से बीच का वाहन दिखाई नहीं देता है, जिसके कारण कई भयंकर दुर्घटनाऐं हो चुकी है। अनगिनत लोगों ने इस खामी की कीमत अपनी जान देकर चुकाई है। कार्यक्रम के शुरूवात के मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची, पुलिस उपअधीक्षक विक्की नागपाल, थानाप्रभारी पुष्पेन्द्र झाझड़िया, एसआई जीतराम, यातायात पुलिस, पुलिस थाना स्टाफ, रायसिंहनगर प्रैस क्लब के अशोक सेठिया, सुखवंत सिंह, यंगप्रकाश जोहिया, डॉ. ओ.पी. अग्रवाल, डॉ. विनीत गुप्ता, मनोज अरोड़ा, बजरंग कंदोई भी उपस्थित रहे।

Pawan: Good knowledge...