

श्रीगंगानगर। घमूडवाली थाना क्षेत्र के गांव नरसिंहपुरा खुली जेल में सोमवार देर रात एक कैदी ने दूसरे कैदी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी कैदी मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है। घमूडवाली थाना प्रभारी करतार सिंह सिद्धू मिली जानकारी के अनुसार नरसिंहपुरा खुली जेल में हत्या के जुर्म में सजा काट रहे कैदी नत्थासिंह पुत्र शिंगारा सिंह निवासी 3 एसएचपीडी व गोरा सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी रावला की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी ने खुनी संघर्ष का रूप ले लिया। जिसके बाद गोरा सिंह ने नत्था सिंह पर सोमवार देर रात धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद गोरा सिंह घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस नत्था सिंह के शव को श्रीगंगानगर राजकीय चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए ले गई। एसएचओ ने बताया कि गोरा सिंह की तलाश जारी है। उधर घटना की जांच मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीगंगानगर द्वारा की जा रही है। वहीं मृतक नत्था सिंह के परिजनों को हत्या की सूचना दे दी गई।

Pawan: Good knowledge...