

रायसिंहनगर। 11 वर्षीय मयंक नोखवाल 2021 सूर्य नमस्कार न केवल अपना बल्कि जिले का नाम रोशन किया है। मंयक ने अखिल भारतीय योग महासंघ द्वारा आयोजित ऑल इंडिया एबीवाईएम सूर्य नमस्कार चौंपियनशिप के ऑनलाइन फाइनल राउंड में आज भाग लिया। इस ऑनलाइन फाइनल राउंड में मयंक नोखवाल द्वारा कुल 2021 सूर्य नमस्कार किए गए। जिसका उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति में आरोग्य का भाव जगाना है तथा सूर्य नमस्कार जैसी दिव्य योगिक क्रिया को घर-घर पहुंचाना है। यह आयोजन पूरे भारतवर्ष में अखिल भारतीय योग महासंघ, जयपुर द्वारा आयोजित किया गया था। इस चैंपियनशिप का सर्वश्रेष्ठ टाइटल अवार्ड सूर्यपुत्र है, जोकि संपूर्ण भारतवर्ष में अखिल भारतीय योग महासंघ द्वारा ही प्रदान किया जाता है। रायसिंहनगर निवासी मंयक नोखवाल इससे पहले भी कई आयोजनों में भाग ले चुका है। पिछली बार श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद के हाथों मयंक नोखवाल को सम्मानित किया गया था। मंयक फिलहाल केंद्रीय विद्यालय रायसिंहनगर के कक्षा 6 में अध्ययनरत है। योगगुरू अरविंद प्रजापत की कड़ी मेहनत एवं लगन के परिणामस्वरूप 11 साल की आयु में इस तरह के रिकॉर्ड बनाने में मंयक दिलचस्पी रखता है। इसी के तहत ही मंयक ने आज 2021 सूर्य नमस्कार कर अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि हांसिल की है। वहीं मयंक नोखवाल ने अपने गुरुजनों के साथ साथ अपने जिले श्रीगंगानगर का नाम रोशन किया है।

Pawan: Good knowledge...