

रायसिंहनगर। आज शाम करीब साढ़े चार बजे वार्ड नम्बर 19 में उस समय हड़कम्प मच गया जब मिश्रा हॉस्पीटल के आगे एक फाईंनेसर के घर पर मोटरसाईकिल पर सवार दो नाकबपोश ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गये। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार फाईनेंसर राकेश चौहान उर्फ लाला खटीक पुत्र बाबूलाल चौहान के घर पर आज शाम करीब साढ़े चार बजे 23 पीएस की और से आये एक बाईक पर सवार दो लोगों ने करीब पांच राउंड फायर करते हुए सनसनी फैला दी। जिससे घर की दूसरी मंजिल पर लगा शिश टूट गया। वहीं एक फायर घर के मैनगेट के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे के नजदीक जाकर लगा। फायरिंग के बाद पुलिस को घर के बाहर गली में बुल्ट के पांच खोल बरामद हुए है। घटना का जैसे ही पता चला मौके पर तमाशाबिनों की भीड़ जमा जो गई। कुछ समय बाद पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। रायसिंहनगर पुलिस उप अधीक्षक ताराराम बैरावां एवं थानाप्रभारी पुष्पेन्द्र झाझड़िया दलबल सहित मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर आगे की कागजी कार्यवाही शुरू कर दी। वहीं घर मालिक ने पुलिस को बताया कि उसकी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है। न ही उसका किसी कोई विवाद हुआ है। उन्हें नहीं समझ आ रहा है कि आरोपियों ने किस उद्देश्य से फायरिंग की है। फिलहाल पुलिस सभी तथ्यों पर विचार कर करते हुए मौके का पंचनामा तैयार कर रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर घटना के तथ्य जुटा रही थी। फाईनेंसर के कारोबार से जुड़े लाला खटीक पर हुए हमले से आस-पास एक बार दहशत का माहौल बन गया। सभी ये जानने के उत्सुक दिखे कि आखिर हमलावर कौन है।

Pawan: Good knowledge...