

रायसिंहनगर। किसानों के विभिन्न संगठनों द्वारा कल पालिका के चैयरमैन के शपथग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल को हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों को लेकर घेरने की रणनीति के तहत काले झण्डे दिखाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें कांग्रेस, माकपा एवं किसान संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे। लेकिन कल के विरोध को लेकर एक ऐसा विडियो सामने आया है जिसमें कुछ किसान नेता कांग्रेस के कार्यकर्त्ता पिंकी गौड़ से उलझते हुए दिख रहे है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि आप को इस प्रोग्राम में किसने बुलाया। आप यहां हमारे प्रोग्राम को फेल करने की नीयत से आये हो। आपको किसने कहा कि मंत्रीजी की गाड़ी रोकनी है। आप ने षड्यंत्रपूर्वक आंदोलन को बदनाम करने की नियत से सभी कांग्रेस वाले यहां आये है। आप को बता दें कि कल के विरोध कार्यक्रम में कांग्रेस के कई स्थानीय नेता शामिल हुए थे। जिसमें पिंकी गौड, संतलाल मेघवाल आदि कई कांग्रेस नेता एवं पदाधिकारी शामिल थे।
जैसे मेघवाल का काफिल मौके पर पहुंचा तो कांग्रेस कार्यकर्त्ता पिंकी गौड़ सांसद की गाड़ी के आगे लेट गये। जिससे स्थिति एक बार तनावपूर्ण हो गई, लेकिन वहां मौजूद पुलिस एवं अन्य नेताओं ने मामले की गंभीरता को समझते हुए उन्हें तुरंत रास्ते से हटा दिया। इसी दौरान कुछ किसान नेताओं ने कांग्रेस पर आरोप लगा दिये कि आपको हमारे कार्यक्रम में किसने बुलाया। आप ने यहां आकर गंद घोल दिया। यहां से चले जाओ। परन्तु सोचने वाली बात है कि सांसद के आने से पूर्व भी कांग्रेस के नेता पहले ही वहां मौजूद थे, तब किसी ने आपत्ति नहीं की। परन्तु जैसे ही सांसद का काफिला रोका गया तो अन्य किसान नेता कांग्रेस नेताओं पर भड़क गये। जिससे ऐसा लग रहा था कि किसान नेताओं का केवल काले झण्डे दिखाना का प्रोग्राम था। इस बीच सांसद के काफिले को रोककर उस पर ताबड़तोड़ डण्डें बरसाना अन्य नेताओं को नागवार गुजरा।

Pawan: Good knowledge...