

रायसिंहनगर। पालिका चुनाव के लिए कल से नामाकंन शुरू हो चुका है। जिसके बाद रायसिंहनगर के 35 वार्डों में हलचल तेज हो गई। जिसको लेकर कई नये चेहरे सामने आये तो वहीं पुराने दावेदार विकास के नाम पर अपना वार्ड छोड़कर दूसरे वार्ड में भाग्य अजमाने का प्रयास कर रहे है। इसी के तहत कल रात 9 बजे के करीब पूर्व पार्षद पति जो की ओबीसी से आते है, इसके बावजूद उन्होंने वार्ड नम्बर 27 की सामान्य सीट पर चुनाव लड़ने के लिए वार्डवासियों की नब्ज टटोली तो उन्हें करारा जबाव मिला। अग्रेसर वाटिका में करीब 200 लोगों के बीच चल रही बैठक में एक किराना व्यापारी सहित अन्य लोगों ने इस दावेदार का जमकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस वार्ड में दूसरी वार्ड से आये प्रत्याशी को बिल्कुल ही स्वीकार नहीं किया जायेगा। इसके बावजूद दावेदार ने हार नहीं मानी। उन्होंने कहा कि उसने अपने वार्ड में विकास की गंगा बहाई है। अभी हाल में हनुमान मंदिर पर नाली एवं रोड़ का काम चल रहा है, वह भी उसी का प्रयास है। यदि आप मेरे को मौका देंगे तो इस वार्ड का मैं कायाकल्प कर दूंगा। लेकिन इसके बावजूद वार्डवासियों ने कहा कि वे बाहर का प्रत्याशी कतई स्वीकार नहीं करेंगे, आप कोई दूसरी जगह तलाश करें।

Pawan: Good knowledge...