

बीकानेर। जिले में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है। कोरोना ने फिर एक और जान ले ली है। मंगलवार को पॉजिटिव आई नापासर की 60 वर्षीय महिला की आज सुबह मौत हो गई। इसी के साथ बीकानेर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पांच पहुंच गया है। एसपी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. एलए गौरी ने बताया कि 60 वर्षीय महिला की हालत नाजुक थी। सुबह साढ़े सात बजे उसकी मौत हो गई। डॉ. गौरी ने बताया कि सोमवार को मेडिसिन विभाग का एक रेजिडेंट चिकित्सक पॉजिटिव आया। इसके बाद 8 रेजिडेंट चिकित्सकों को होम आइसोलेट कर दिया गया है, उनकी कोरोना जांच के लिए सैम्पल भेजे गए, जिनकी रिपोर्ट मंगलवार देर रात आई, जिममें से पांच नेगेटिव है और तीन की रिपोर्ट आज शाम तक आएगी।
19 मरीज भर्ती
वर्तमान में सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर में 19 मरीज भर्ती हैं, जिसमें 15 बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़ हाल दिल्ली पुलिस कार्मिक एक, दो चूरू, एक श्रीगंगानगर का मरीज है। इनमें तीन महिला व दो पुरुष मरीज ऑक्सीजन पर है। वहीं दूसरी ओर चार और मरीजों की अंतिम रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव आ गई, जिन्हें मंगलवार देर शाम को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया।
Pawan: Good knowledge...